scorecardresearch
 

मुंबई में तेज हवाओं का कहर, विमान से टकराया दूसरे प्लेन का बैगेज कंटेनर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर जारी है. इससे न सिर्फ आम लोगों और वाहनों बल्कि विमानों की आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. इस बीच शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ उड़कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान से दूसरे विमान का खाली बैगेज कंटेनर टकरा गया.

Advertisement
X
विस्तारा का विमान (Photo-Vistara Airlines Twitter)
विस्तारा का विमान (Photo-Vistara Airlines Twitter)

Advertisement

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर जारी है. इससे न सिर्फ आम लोगों और वाहनों बल्कि विमानों की आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. इस बीच शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ उड़कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान से दूसरे विमान का खाली बैगेज कंटेनर टकरा गया. इस विमान में न तो यात्री थे और न ही कोई क्रू मेंबर सवार था.

इस हादसे की वजह से विस्तारा के विमान के इंजन के स्टारबोर्ड वाले हिस्से को नुकसान पहुंचा. विस्तारा के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान मरम्मत कार्य के कारण कुछ वक्त तक उड़ान नहीं भर पाएगा. इस वजह से कुछ मार्गों पर हमारा शेड्यूल भी बिगड़ेगा.

plane_072719060230.jpeg

दूसरी ओर मुंबई के वांगनी में बाढ़ के पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस के 700 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके लिए भारतीय वायुसेना, नौसेना, सेना, एनडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया. यह ट्रेन शुक्रवार रात 8 बजे मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना हुई थी. गृह मंत्री अमित शाह खुद इस पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे. उन्होंने यात्रियों को सकुशल निकालने के लिए राहत एवं बचाव में लगी टीमों की तारीफ की. बचाए गए लोगों में गर्भवती महिलाएं और मासूम बच्चे भी थे.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद रक्षा अफसरों ने सीकिंग और एमआई 17 हेलिकॉप्टरोंकी मदद से राहत सामग्री और बचावदल को मुंबई के लिए रवाना किया. साथ ही एनडीआरएफ की टीमें बदलापुर से ट्रेन तक पहुंचीं और रबर की नावों में बैठक यात्रियों को ट्रेन से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

इस दौरान भारी बारिश के कारण राहत कार्य में टीमों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के पानी में फंसने के कारण कई यात्री बदलापुर स्टेशन के लिए पैदल ही चल दिए थे. लेकिन तीन से छह फीट तक पानी में वह फंस गए. ग्रामीणों ने रस्सी फेंककर उन्हें बाहर निकाला.

मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि और कुछ अन्य इलाकों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में मुंबई हवाईअड्डे पर लगभग दो दर्जन उड़ानों पर असर पड़ा है. इसके अलावा आंशिक रूप से रेल संचालन को भी बारिश ने प्रभावित किया है. बारिश के पानी से सड़कें जाम हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement