महाराष्ट्र के पालघर जिले में डकैती के एक मामले को सुलझाने में पुलिस को एक शादी के इंविटेशन कार्ड से मदद मिली. इससे मालूम हुआ कि पीड़ित के भाई ही अपराध में शामिल था. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना 28 मार्च को जव्हार के वावर गांव के पास हुई थी जब एक शख्स के साथ 6.85 लाख की लूट की गई थी.
एजेंसी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि पीड़ित, मोखाडा तालुका के खोडाला निवासी 30 साल के बोरू खांडू बिन्नर एक पिकअप वैन में जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोका और कहा कि उनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई है, मदद चाहिए.
पीड़ित ने अपने वैन चालक से उनकी मदद करने के लिए रुकने को कहा. इसके बाद लुटेरों ने पीड़ित और वैन चालक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और चालक की सीट के पीछे रखे 6,85,500 रुपये नकद लूट लिए.
अधिकारी ने बताया कि भागने से पहले उन्होंने किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. जव्हार पुलिस ने बाद में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) (डकैती) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अपराध स्थल पर जांच के दौरान पुलिस को मिर्च पाउडर के निशान और कुछ सामान्य सबूत मिला. लेकिन देखा गया कि पीड़ितों पर फेंका गया मिर्ची पाउडर एक शादी का इंविटेशन कार्ड में लपेटकर लाया गया था.
पुलिस ने इंविटेशन पर लिखे नाम वाले एक व्यक्ति को ट्रैक किया और पाया कि वह डकैती में शामिल था. उन्होंने बताया कि बाद में तीन अन्य अपराधियों को भी पकड़ लिया गया. मालूम हुआ कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक पीड़ित ही का 34 साल का भाई दत्तू खांडू बिन्नर है. उसी ने कथित तौर पर डकैती की योजना बनाई थी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य तीन लोगों की पहचान 23 साल के मोखाडा निवासी किरण अनंत लमटे (23), परमेश्वर कमलाकर ज़ोल (24) और दादा बाजीराव पेहरे (24) के रूप में हुई है.इनमें से अनंत लमटे का नाम शादी के निमंत्रण कार्ड पर था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से चोरी की पूरी नकदी बरामद कर ली है.