scorecardresearch
 

Indian Railways: JEE-NEET के स्टूडेंट्स को रेलवे ने दी सुविधा, यहां चलेंगी 46 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें

JEE-NEET में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को यात्रा की अधिक सुविधा देने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने मुंबई में 46 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने मंगलवार को कहा कि 01 सितंबर से 06 सितंबर के बीच मुंबई में 46 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Advertisement
X
Western Railways Additional Trains Update
Western Railways Additional Trains Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JEE-NEET के छात्रों को रेलवे सुविधा
  • मुंबई में चलेंगी 46 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें

Railways News: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को यात्रा की अधिक सुविधा देने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने मुंबई में अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

Advertisement

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने मंगलवार को कहा कि 01 सितंबर से 06 सितंबर के बीच मुंबई में 46 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिससे JEE और NEET की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को यातायात में सुविधा मिल सके.

समाचर एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे JEE-NEET परीक्षा के आयोजन के दौरान मुंबई में 46 लोकल ट्रेनें चलाने जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से स्टूडेंट्स को समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचने में सुविधा होगी. बता दें कि कोरोना संकट और तमाम सियासी विवादों के बीच JEE-NEET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. 

एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने परीक्षा को सफल बनाने के लिए पूरे सुरक्षा इंतजाम किए हैं तो वहीं राज्य स्तर पर भी सरकारों ने स्टूडेंट्स को सुविधा देने का फैसला किया है. राजस्थान सरकार ने ऐलान किया है कि NEET और JEE परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए लॉकडाउन मान्य नहीं होगा. इसके अलावा उनके अभिभावकों को भी लॉकडाउन नियमों में छूट मिलेगी. राजस्थान सरकार के निर्देश पर JEE-NEET के  स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त परिवहन की सुविधा के भी इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि राजस्थान के कई शहरों- जोधपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, सीकर और कोटा में 7 सितंबर, 2020 तक JEE MAIN की परीक्षा होनी है. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर एवं बीकानेर में 12 सितंबर 2020 से लेकर 14 सितंबर 2020 तक NEET का आयोजन तय किया गया है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सरकार ने भी ऐलान किया है कि छात्रों को परीक्षा केंद्र तक मुफ्त साधन उपलब्ध कराया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement