scorecardresearch
 

छगन भुजबल बोले- किसानों की मौत पर क्यों चुप थे भारतीय सेलिब्रिटी, अब हो रही तकलीफ

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि किसान आंदोलन शुरू होने से लेकर अभी तक लगभग 100 किसानों की मौत हो गई, फिर भी सेलिब्रिटीज चुप्पी साधे हुए हैं. अब जब इस पर दूसरों ने बात की तो आपको तकलीफ हो रही है.

Advertisement
X
किसान आंदोलन को विदेशी सेलिब्रिटीज से समर्थन मिला है (फाइल फोटो)
किसान आंदोलन को विदेशी सेलिब्रिटीज से समर्थन मिला है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NCP नेता छगन भुजबल ने दिया है बयान
  • 'सेलिब्रिटीज किसानों की मौत पर क्यों नहीं बोले'
  • 'कलाकारों को किसानों के समर्थन में बोलना चाहिए'

बीते दिनों पुणे में आयोजित हुई एल्गार परिषद 2021 में AMU के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी ने ऐसा बयान दिया कि भाजपा ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर डाली है. लेकिन शरजील उस्मानी के बयान पर एनसीपी नरम रुख अपनाते हुए दिखाई दे रही है. शरजील उस्मानी पर बोलते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता छगन भुजबल ने कहा कि कानूनी विशेषज्ञ तय करेंगे कि शरजील उस्मानी के खिलाफ कौन सा मामला दर्ज किया जाए कौन सा नहीं.

Advertisement

जब छगन भुजबल से पूछा गया कि किसान आंदोलन पर विदेशी सेलिब्रिटीज द्वारा ट्विटर पर समर्थन दिया गया है जिस पर भारतीय सेलिब्रिटीज ने सवाल उठाए हैं तो इस पर भुजबल ने कहा, 'मुझे भारतीय होने पर गर्व है और ये जो सेलिब्रिटी हैं, मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं.' उन्होंने कहा, 'इन हस्तियों को केवल एक ही बात कहूंगा कि आप किसानों की तरफ से बोलो, किसी ने आपको रोका नहीं है. किसान आंदोलन शुरू होने से लेकर अभी तक लगभग 100 किसानों की मौत हो गई, फिर भी सेलिब्रिटीज चुप्पी साधे हुए हैं. और इस पर दूसरों ने बात की तो आपको तकलीफ हो रही है.'

देखें: आजतक LIVE TV

पत्रकारों से बातचीत के दौरान शरजील उस्मानी पर बोलते हुए भुजबल ने कहा, 'हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन किसी धर्म के बारे में बात हो रही हो तो हमें शब्दों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है कि हमें किन शब्दों का उपयोग करना चाहिए. आलोचना करना, आपत्तिजनक नहीं है, लेकिन जिस समय किसी धर्म के बारे में आलोचना करते हैं तब शब्दों पर ध्यान रखना जरूरी है. हमें अपने शब्द कुछ ऐसे इस्तेमाल करने चाहिए जिससे कि दूसरे धर्म के लोगों को तकलीफ न हो और गुस्सा न आये''

Advertisement

जब भुजबल से पूछा गया कि बीजेपी नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि शरजील उस्मानी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, इस पर नरम रुख अख्तियार करते हुए भुजबल बोले कि पुलिस इस मामले में सही निर्णय लेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement