scorecardresearch
 

छत्रपति संभाजी के बारे में Wikipedia पर लिखीं आपत्तिजनक बातें, महाराष्ट्र पुलिस ने भेजा नोटिस

विकिपीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री का मुद्दा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'छावा' की रिलीज के कुछ दिनों बाद सामने आया है. केआरके के नाम से मशहूर निर्माता कमाल राशि खान ने विकिपीडिया की इस जानकारी पर भरोसा किया और 17 फरवरी को X पर एक पोस्ट में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में गलत और आपत्तिजनक बातें लिखीं. केआरके का यह विवादित पोस्ट जल्द ही वायरल हो गया.

Advertisement
X
छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक सामग्री को लेकर विकिपीडिया को महाराष्ट्र पुलिस ने भेजा नोटिस. (PTI Photo)
छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक सामग्री को लेकर विकिपीडिया को महाराष्ट्र पुलिस ने भेजा नोटिस. (PTI Photo)

लोकप्रिय ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया (विश्वज्ञानकोश) विकिपीडिया (Wikipedia) पर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में 'आपत्तिजनक' सामग्री को लेकर महाराष्ट्र में विवाद छिड़ गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मामले का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस को विकिपीडिया से संपर्क करने और आपत्तिजनक सामग्री को हटाने का अनुरोध करने का निर्देश दिया. 

Advertisement

इस निर्देश के बाद, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने विकिपीडिया को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक सामग्री नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सरकार ऐतिहासिक तथ्यों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकिपीडिया जैसे ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना अस्वीकार्य है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: क्रिस गेथिन की डाइट, तेजस की ट्रेनिंग...विक्की को ऐसे मिला 'संभाजी महाराज' का लुक, कोच ने बताया ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैंने आईजी साइबर सेल को विकिपीडिया पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट के बारे में संज्ञान लेने को कहा है. और उन्हें विकिपीडिया से संपर्क करने और कार्रवाई करने का आदेश दिया है. यह प्लेटफॉर्म भारत से संचालित नहीं होता है. उनके अपने नियम हैं. हम उन्हें सुझाव देंगे कि ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करने की कोशिश न करें. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है. यह दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण नहीं कर सकता है.' 

Advertisement

बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में पूजनीय व्यक्तित्व हैं. विकिपीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री का मुद्दा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'छावा' की रिलीज के कुछ दिनों बाद सामने आया है. केआरके के नाम से मशहूर निर्माता कमाल राशि खान ने विकिपीडिया की इस जानकारी पर भरोसा किया और 17 फरवरी को X पर एक पोस्ट में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में गलत और आपत्तिजनक बातें लिखीं. केआरके का यह विवादित पोस्ट जल्द ही वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: 'ये छत्रपत‍ि श‍िवाजी और संभाजी से जुड़ा मामला', 'छावा' पर विवाद को लेकर बोले शिंदे गुट के MP नरेश म्हस्के

छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर X पर केआरके की आपत्तिजनक टिप्पणियों की महाराष्ट्र के राजनेताओं ने आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, 'पुलिस केआरके के खिलाफ कार्रवाई करेगी और इसके बाद जो कुछ बचेगा वह शिवाजी के अनुयायी करेंगे. कमाल राशिद खान को अगर औरंगजेब की बहुत याद आ रही है तो उसे भी उसके पास भेजा जाएगा. ऐसी जिहादी सोच बर्दाश्त नहीं की जाएगी.' बता दें कि 'छावा' फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के साथ उनकी अदावत के प्रसंगों पर आधारित है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement