भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में सिंचाई परियोजना के लिए धन जारी करने के लिए केंद्र को पत्र लिखकर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
उन्होंने कहा,'मैंने ऐसा किसानों के हित में किया और इसका ठेकेदारों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. मैं इस तरह के 100 पत्र लिखूंगा.' गडकरी ने ये बातें विदर्भ क्षेत्र में नक्सल प्रभावित गढचिरौली जिले में देसाईगंज में किसानों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं.