scorecardresearch
 

3 बच्चों के मां को हुआ प्यार, प्रेमी पर दबाव बनाने के लिए भतीजे का कर लिया अपहरण

महाराष्ट्र के पालघर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी पर दबाव बनाने के लिए ननद के बच्चे का ही अपहरण कर लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के पालघर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने प्रेमी पर दबाव बनाने और उसके साथ नए जीवन की शुरुआत करने के लिए ननद के 3 महीने के बेटे का अपहरण कर लिया. फिर प्रेमी को कहा कि बच्चा तुम्हारा है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पालघर जिले में 38 वर्षीय एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी को यह दिखाने के लिए कि बच्चा उनका है, अपने तीन महीने के भतीजे का अपहरण कर लिया ताकि वह उसके साथ नई जिंदगी शुरू कर सके. पुलिस ने बताया कि महिला बच्चे को बिहार के नालंदा ले गई थी, जहां से पुलिस ने शिशु को बचाया और रविवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटियों से रेप और अबॉर्शन, पत्नी से मारपीट... पालघर में गिरफ्तार हुआ आरोपी

मांडवी पुलिस थाने के निरीक्षक संजय हजारे ने बताया कि महिला ने 18 फरवरी की दोपहर पालघर के वसई इलाके के मांडवी से अपनी ननद के बेटे को घुमाने के बहाने अगवा किया और भाग गई. परिजन जब काफी देर बाद भी उसे नहीं खोज पाए तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू की. मांडवी पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचनाओं का उपयोग करते हुए महिला का पता लगाने के लिए व्यापक जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि वह बिहार के नालंदा में है. इसके बाद यहां से पुलिस नालंदा गई, जहां उन्होंने पुलिस की डिवीजनल इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) से सहायता मांगी.

मांडवी पुलिस ने नालंदा DIU और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बिहार-झारखंड सीमा के पास मीरनगर के सूर्यचक गांव में एक इलाके में कुछ घरों में छापेमारी की और एक घर में महिला को बच्चे के साथ पाया. जहां से बच्चे को बरामद कर लिया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन वह बिहार में अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती है.

साथ ही महिला ने अपने प्रेमी को यह नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. अधिकारी ने बताया कि उसने खुद को अविवाहित और हाल ही में गर्भवती होने का दिखावा किया, जिसके बाद उसने अपनी ननद के बेटे का अपहरण कर लिया और अपने प्रेमी को यह दिखावा किया कि बच्चा उसका है. उसने अपने प्रेमी को अपनी कहानी समझाने के लिए वीडियो कॉल पर बच्चे को भी दिखाया. महिला की योजना अपने प्रेमी के साथ घर बसाने की थी और बच्चे को अपनी नई शुरुआत के सबूत के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती थी. मामले की आंग की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement