scorecardresearch
 

महिलाओं को मंजूर नहीं त्र्यंबकेश्वर ट्रस्ट की शर्तें

महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में एंट्री को लेकर जारी शर्तों को महिला भक्तों ने मानने से इंकार कर दिया है. मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओं को गर्भगृह में रोजाना एक घंटे की पूजा की अनुमति दी है. इस दौरान उन्हें सिर्फ गीले सूती या सिल्क के कपड़े पहनने होंगे. इसके विरोध में महिला भक्तों ने ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय लोगों के खिलाफ मंदिर में उनके प्रवेश को बाधित करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
त्र्यंबकेश्वर मंदिर, नासिक
त्र्यंबकेश्वर मंदिर, नासिक

Advertisement

महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में एंट्री को लेकर जारी शर्तों को महिला भक्तों ने मानने से इंकार कर दिया है. मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओं को गर्भगृह में रोजाना एक घंटे की पूजा की अनुमति दी है. इस दौरान उन्हें सिर्फ गीले सूती या सिल्क के कपड़े पहनने होंगे. इसके विरोध में महिला भक्तों ने ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय लोगों के खिलाफ मंदिर में उनके प्रवेश को बाधित करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है.

बुधवार को हुई थी ट्रस्ट की मीटिंग
मंदिर के एक ट्रस्टी ललिता शिंदे ने बताया कि बुधवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके तहत गुरुवार से सुबह 6 से 7 बजे तक महिलाएं मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर सकेंगी. बता दें कि मंदिर में प्रवेश को लेकर पुणे का स्वराज्य संगठन कुछ दिनों से आंदोलन कर रहा था.

Advertisement

हंगामा करने वाले 250 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उधर, मंदिर में एंट्री को लेकर हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. त्र्यंबकेश्वर एसएचओ हरिभाउ कोल्हे के मुताबिक, जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें ट्रस्ट के कुछ सदस्य, कुछ स्थानीय पुजारी ओैर स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हैं. उनकी पहचान करने के लिए 45 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच होगी.

12 ज्योर्तिलिंगों में एक है त्र्यंबकेश्वर मंदिर
यह प्राचीन मंदिर नासिक से 30 किलोमीटर दूर स्थित त्रिंबक शहर में है. मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक ज्योर्तिलिंग है.

Advertisement
Advertisement