मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में भारी बारिश के बाद उफनाते नाले में गिरने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे दुर्घटनावश मौत का मामला माना है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं बीएमसी ने महिला की मौत के मामले में तीन सदस्यीय कमेटी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की है. म्युनिसिपल कमिश्नर भूषण गगरानी ने बीएमसी अधिकारियों को मामले की गहन जांच करके तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.
जोन 3 के उप नगर आयुक्त देवीदास क्षीरसागर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति में मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवीन्द्र अंबुल्गेकर और मुख्य अभियंता अविनाश तांबेवाघ शामिल हैं. बता दें कि मुंबई में बुधवार शाम भारी बारिश के दौरान अंधेरी (पूर्व) के सीप्ज (Santacruz Electronics Export Processing Zone) इलाके में एक महिला की नाले में गिरने से मौत हो गई थी. विमल गायकवाड़ (50) शिफ्ट खत्म करने के बाद पवई के मिलिंद नगर इलाके में स्थित अपने घर जाने के लिए निकलीं. वह अपनी गाड़ी तक पहुंचने के लिए डिवाइडर को पार कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें: मुंबई BMC दफ्तर के बाहर दर्दनाक हादसा, खुले मैनहोल में गिरने से महिला की मौत
स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. पुलिस महिला को कूपर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मुंबई में बुधवार शाम को शुरू हुई भारी बारिश के कारण, शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया, लोकल ट्रेनें ठप हो गईं और कम से कम 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पुणे और रायगढ़ के कुछ हिस्सों में आज भी मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
स्वतंत्र मौसम वैज्ञानिकों ने भी दक्षिण मुंबई में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों में, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अंतर्गत आने वाले पश्चिमी उपनगरों में 74.46 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 49.07 मिमी और पूरी मुंबई में 22.93 मिमी औसत वर्षा दर्ज की है. अधिकारियों ने आज रात 9:08 बजे हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि समुंदर में 2.96 मीटर तक की लहरें उठ सकती हैं. मछुआरों को गहरे समुद्र में उतरने से बचने की सलाह दी गई है. वहीं आम लोगों को समुद्र तटों पर नहीं जाने के लिए कहा गया है.