scorecardresearch
 

ठाणे में पानी की पाइपलाइन के पास मिली कैब ड्राइवर की लाश, हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कैब ड्राइवर की लाश पानी की पाइपलाइन के पास मिलने के बाद सनसनी मच गई. मृतक के भाई ने कुछ समय पहले ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब कैब चालक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 20 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे निजी रंजिश की वजह से हत्या मान रही है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक कैब चालक की हत्या के आरोप में 20 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मृतक अक़रम इकबाल कुरैशी (22) मुंबई के जोगेश्वरी इलाके का रहने वाला था और 17 जनवरी को अपनी कैब लेकर घर से निकला था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद वो लापता हो गया. अगले दिन उसकी लाश तंसा-वैतरणा जल पाइपलाइन के पास मिली. पुलिस ने बताया कि कुरैशी की हत्या सिर पर भारी वस्तु से वार कर की गई थी.

गुमशुदगी की रिपोर्ट से हत्या की गुत्थी सुलझी

अक़रम कुरैशी के लापता होने के बाद उनके भाई ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर उन्होंने बुधवार को एक 20 साल की महिला को गिरफ्तार किया.

हत्या के पीछे लूट या रंजिश?

भिवंडी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दादासो एडक ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह वारदात लूटपाट के इरादे से की गई थी या फिर कोई पुरानी रंजिश थी.

Advertisement

पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि क्या महिला अकेली इस अपराध में शामिल थी या फिर उसके साथ और भी लोग थे. फिलहाल पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.

पुलिस पकड़ी गई हत्या की आरोपी महिला से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के पीछे के मकसद को उजागर करने के लिए सभी एंगल्स से जांच कर रही है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement