महाराष्ट्र के मुंबई में चलती लोकल ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मुंबई सेंट्रल जीआरपी ने इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 354 A के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जीआरपी पुलिस के मुताबिक, 24 साल की युवती मालाड की रहने वाली है. वो कुछ दिन पहले लोकल ट्रेन से कहीं जा रही थी. ट्रेन जैसे ही चर्नी रोड स्टेशन पहुंची तो एक युवक भी ट्रेन के उसी कंपार्टमेंट में चढ़ गया. इसके बाद युवती को परेशान करने लगा.
आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर हुआ फरार
इसके बाद आरोपी ने युवती से अश्लील इशारे किए और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया. ये देखकर अन्य महिला यात्रियों ने शोर मचाया तो वो ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया. तनाव के कारण पीड़िता ने घटना के दिन मामला दर्ज नहीं कराया था.
जीआरपी पुलिस ने दर्ज की FIR
वारदात के बाद युवती घर चली गई थी. इसके बाद 28 जून को वो रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंची और ट्रेन में घटी घटना के बारे में बताया. साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इस पर जीआरपी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि इससे पहले 15 जून को भी सीएसटी और मस्जिद स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन में एक महिला के साथ रेप की कोशिश के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने उसी दिन आरोपी को मस्जिद स्टेशन से आठ घंटे में अरेस्ट कर लिया था.