मुंबई पुलिस ने ट्रेनी फोटो पत्रकार से गैंगरेप के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब तक दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, बाकी तीन फरार हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि अकेली महिला पत्रकार चाहे तो सरकार की ओर से सुरक्षा ले सकती है. पुलिस ने अभी आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. लेकिन इतना जरूर बताया कि सभी आरोपी आस-पास के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार हुए पहले आरोपी की उम्र 20-22 साल है.
गुरुवार रात महालक्ष्मी और लोअर परेल के बीच एक बंद बड़ी सुनसान मिल में 22 साल की इंटर्न फोटो पत्रकार के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया था. पीड़िता एक अंग्रेजी पत्रिका के लिए ‘चॉल’ पर एक स्टोरी कर रही थी. घटना के वक्त उसके साथ उसका एक दोस्त भी था.
लड़की जसलोक अस्पताल में भर्ती है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक युवती को अंदरूनी तौर पर काफी चोट आई है. हालांकि उसे आईसीयू से निकाल लिया गया है. अब उसकी हालत स्थिर है.
लड़के को पीटकर बांध दिया
पुलिस के मुताबिक घटना शाम 6-6:30 बजे की है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मैगजीन के असाइनमेंट के लिए लड़की और उसका दोस्त तस्वीरें ले रहे थे, तभी आरोपियों में से कुछ वहां आए और दोनों से पूछताछ करने लगे. आरोपियों ने कहा कि वे दोनों गलत तरीके से 'रेलवे प्रॉपर्टी' में घुस आए हैं. उनमें से एक ने कहा कि यह वही लड़का है जिसने कुछ समय पहले यहां मर्डर किया था. इस बहाने उसने दो और लोगों को फोन करके बुलाया. पांचों आरोपियों ने लड़के को बेल्ट से बांध दिया. लड़की को पूछताछ के बहाने वे अलग ले गए और बारी-बारी से उससे रेप किया. इसके बाद पांचों आरोपी वहां से फरार हो गए.
देखिए दरिंदों के चेहरे, संसद में उठेगा मामला
लड़का और लड़की अपने दोस्तों और परिवार वालों की मदद से अस्पताल पहुंचे. पुलिस को 8:30 बजे सूचना मिली. कमिश्नर ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें पकड़ने के लिए 20 टीमें बना दी गईं. स्केच के आधार पर उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले की आवाज संसद में भी सुनाई देगी. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी राज्यसभा में मुद्दा उठाएंगी. उन्होंने सदन में प्रश्नकाल स्थगित किए जाने का नोटिस दिया है.
एन एम जोशी मार्ग थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के दोस्त का बयान रिकॉर्ड किया गया है.
पुलिस का दावा है कि महिला ने दो आरोपियों की पहचान की है. उसने पुलिस को बताया कि दो आरोपी एक दूसरे को रूपेश और साजिद कह कर पुकार रहे थे. इलाके के कुछ नशेड़ियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
गैंगरेप की हुई कड़ी निंदा
राजीव प्रताप रूड़ी, बीजेपी: यह एक राष्ट्रीय अपराध है. हमें उस लड़की की चिंता है. हम मुंबई पुलिस से कड़ी से कड़ी और जल्द कार्रवाई की अपील करते हैं.
कपिल सिब्बल, कांग्रेस: हमें कानून को कारगर बनाना होगा, महिलाओं की सुरक्षा पर हम कतई समझौता नहीं कर सकते
मीरा कुमार, लोकसभा अध्यक्ष: यह बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता. दिल्ली गैंगरेप के बाद संसद में कानून पारित किया गया था. हमें उम्मीद है कि उस कानून को इस मामले पर लागू किया जाएगा.