scorecardresearch
 

डॉक्टर से बातचीत करते वक्त खुला रेप का राज, 2 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

Woman raped by auto driver: मुंबई की एक महिला से ऑटो में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी मौसी के घर से अपने घर पहुंचने के लिए ऑटो बुक किया था, लेकिन ड्राइवर उसे सुनसान जगह पर ले गया और डरा धमकाकर महिला के साथ रेप किया.

Advertisement
X
दुष्कर्म का आरोपी इंद्रजीत. (File Photo)
दुष्कर्म का आरोपी इंद्रजीत. (File Photo)

मुंबई में एक महिला से ऑटो के अंदर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की निशानदेही पर आरोपी को उत्तर प्रदेश (UP) से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यूपी का रहने वाला है और मुंबई में रहकर ऑटो चलाने का काम करता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम इंद्रजीत सिंह है. रेप करने से पहले उसने महिला के साथ मारपीट भी की. आरोपी ने महिला को धमकाया कि वह इस बारे में किसी को ना बताए. 

Advertisement

कैसे सामने आया केस?

पुलिस के मुताबिक घटना के कुछ दिनों बाद 20 साल की महिला के पेट से ब्लड आने लगा. दो महीने पहले ही महिला को ऑपरेशन के बाद डिलीवरी हुई थी.  जब महिला को ब्लड आने लगा तो परिवार उन्हें लेकर अस्पातल पहुंचा. डॉक्टर ने घाव के निशान देखकर महिला से पूछताछ की तब उन्होंने पूरी बात डॉक्टर को बताई. इसके बाद पुलिस ने नजदीकी आरे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

सुनसान जगह पर ले गया आरोपी

केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मौसी के घर CBD-बेलापुर गई थी. वहां से अपने घर गौरेगांव लौटने के लिए महिला ने नवी मुंबई तक ऑटो बुक किया. ऑटो पर सवार होकर जब महिला आरे कॉलोनी पहुंची, तो रिक्शा चालक उसे लेकर सुनसान जगह पहुंच गया. 

Advertisement

वारदात के बाद भाग गया UP

महिला को सुनसान इलाके में ले जाने के बाद पहले तो आरोपी इंद्रजीत ने उसके साथ मारपीट की और फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया. रेप करने के बाद आरोपी ने महिला को धमकी भी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो बुरा होगा. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग गया. वारदात को अंजाम देने के बाद इंद्रजीत मुंबई में नहीं रुका, बल्कि वह यूपी भाग गया.

पुलिस ने मालिक से की पूछताछ

महिला की शिकायत के बाद जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने ऑटो मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. ऑटो मालिक ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन कोई और शख्स ऑटो चला रहा था. इसके बाद पुलिस ने ऑटो मालिक की निशानदेही पर आरोपी को यूपी पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. इंद्रजीत को अब पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. 

Advertisement
Advertisement