scorecardresearch
 

इलाज कराने गई थी, डॉक्टर ने किया रेप

महाराष्ट्र के ठाणे में एक डॉक्टर पर आरोप लगा है कि उसने महिला को बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी डॉक्टर की तलाश कर रही है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के ठाणे में एक डॉक्टर पर आरोप लगा है कि उसने महिला को बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है.

Advertisement

मुंब्रा पुलिस थाने के उप निरीक्षक लक्ष्मण बी राठौड़ ने बताया कि डॉ. विलियम जैकब ने ठाणे जिले के दिवा उपनगर में स्थित अपने निजी अस्पताल में पिछले महीने किसी बीमारी से पीड़ित 24 वर्षीय एक महिला को भर्ती किया था.

राठौड़ ने बताया कि महिला ने 24 अप्रैल को दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह अस्पताल में भर्ती थी तो जैकब ने उसे कोई पदार्थ दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसके बाद डॉक्टर ने उसका बलात्कार किया.

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ गुरुवार देर रात भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement