मुंबई गैंगरेप के बाद एक और घटना सामने आई है, जिसने 'मैक्सिमम सिटी' में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोकल ट्रेन में एक बदमाश ने महिला से छेड़छाड़ की और तेजाब फेंकने की धमकी भी दी.
महिला मुंबई के कल्याण स्टेशन से लोकल ट्रेन में सवार हुई थी. महिला के मुताबिक, सीएसटी स्टेशन के पास नशे में धुत एक बदमाश लेडीज कोच में घुस आया. बदमाश ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. विरोध करने पर उसने तेजाब फेंकने की धमकी भी दी.
खास बात ये है कि उस वक्त लेडीज कोच और आस-पास प्लेटफॉर्म पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था.
महिला ने जब हेल्पलाइन नंबर 1275 पर कॉल करने की कोशिश की, तो कोई भी जवाब नहीं मिला. फिर भी हिम्मत करके महिला ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया. महिला के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने जल्द ही बदमाश को हिरासत में ले लिया.