महाराष्ट्र के चंद्रपुर में परियोजना पीड़ित महिलाएं पिछले पांच दिनों से 250 फिट नीचे खदान के गड्ढे में उतरकर आंदोलन कर रही हैं. भद्रावती तहसील के बरांज में स्थित केपीसीएल कोयला कंपनी की ओर से जमीन अधिग्रहित की थी, लेकिन उसका उचित मुआवजा नहीं दिया गया.
इसीलिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर परिजोजना पीड़ित पिछले 65 दिनों से आंदोलन कर रहे थे. मगर, प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इसीलिए गुस्साई परियोजना पीड़ित 10 महिलाएं पिछले पांच दिनों 250 फिट नीचे कोयला खदान के गड्ढे में उतरकर आंदोलन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अनोखा आंदोलन कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- जेब में रखा गांजा, मांगे 20 लाख... अमीर दोस्त को पुलिसवालों संग मिलकर फंसाया
पिछले 65 दिनों से चल रहा है आंदोलन
यहां परियोजना प्रभावित महिलाएं पिछले 65 दिनों से आंदोलन कर रही हैं. इनमें से 10 महिलाओं ने पिछले पांच दिनों से सीधे कोयला खदान के गड्ढे में उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. महिला प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़ी हैं कि कंपनी और जिला प्रशासन जब तक लिखित में नहीं देगी, तब तक खदान से बाहर नहीं निकलेंगे.
प्रदर्शनकारियों की हैं ये तीन प्रमुख मांगें
ऐसे में आंदोलन के उग्र होने की आशंका है. परियोजना पीड़ितों की प्रमुख मांग है कि उनका पुनर्वास किया जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. अगर नौकरी नहीं दे सकते हैं, तो उसके बदले मुआवजा दिया जाए. मगर, कोयला कंपनी और प्रशासन की ओर से इस परिजोजना के पीड़ित लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.