सातारा वाई के सीरियल किलर डॉक्टर संतोष पोल के अबतक के छह खून की बात जाहिर हुई थी लेकिन पोल पर अब एक और हत्या का आरोप लगा है. यह आरोप एक महिला ने लगाया है. नंदा जाधव नाम की महिला गुरुवार को पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को चौंकाने वाला बयान दिया. इस मां का आरोप है के उसके लड़के तुषार जाधव की मौत के पीछे डॉक्टर पोल और डॉक्टर घोटावडेकर का ही हाथ है.
तुषार जाधव घोटावडेकर अस्पताल में 2014 में वार्ड ब्वॉय का काम करता था. तुषाप की मां का आरोप है कि डॉक्टर संतोष पोल ने ही एंबुलेंस में इंजेक्शन देकर उसके बेटे की हत्या की थी. बेटे की मौत के सदमे से इस महिला के पति रवींद्र जाधव की कुछ दिनों बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई. महिला ने इसके लिए भी संतोष पोल और डॉक्टर घोटावडेकर को जिम्मेदार बताया है.
'बेटे को पता लग गई थी पोल की काली करतूत'
नंदा जाधव ने पुलिस को बताया कि 'मेरा लड़का घोटवडेकर के यहां काम पर था और , मेरे लड़के को डॉक्टर पोल ने फोन कर दवाखाने में बुलाया. मेरे लड़के को पोल के काली करतूत का पता चल गया था. दवाखाने में उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. तब मेरा बेटा जिन्दा था.
बाद में मेरे बेटे को एंबुलेंस में डालकर सतारा लेकर गए. पोल एंबुलेंस में था. डॉक्टर पोल ने मेरे बेटे को इंजेक्शन दिया है. हम लोग जब पांचवड गांव के सामने गए थे, तब मेरे सामने ही डॉ पोल ने मेरे बेटे के हाथ में इंजेक्शन दिया था.'
पोल्ट्री फार्म का काम 15 दिन संभाला
शिकायत करने वाली मां का कहना है के जब उसका बेटा तुषार जाधव ये डॉक्टर संतोष पोल के यहां फार्म हाउस पर पोल्ट्री फार्म को 15 दिन काम संभाल रहा था. शायद उसी दौरान उसे डॉक्टर संतोष पोल के कारनामों का पता चल चुका होगा. इसी लिए उसके बेटे को मार दिया गया.
ताकि डॉक्टर पोल अपनी करतूतों को छिपा सके.
पुलिस सबूतों की तलाश में जुटी
महिला द्वारा लगाए गए आरोपो के बारे में जब 'आजतक' ने सतारा जिले के पुलिस अधिक्षक से पूछा तो जवाब मिली कि पुलिस इस मामले की भी छानबीन कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तुषार जाधव की मौत का मामला 2014 में दर्ज हुआ था. मामले की चार्ज शीट भी
तैयार हो गई थी. अब पुलिस इन नए आरोपों के सिलसिले में अदालत से नए सिरे से तफ्तीश की इजाजत 26 अगस्त को मांगने वाली है.