scorecardresearch
 

1993 मुंबई बम धमाके का दोषी याकूब मेमन दे रहा MA (पॉलिटिकल साइंस) की परीक्षा

1993 मुंबई बम धमाके का मुख्य साजिशकर्ता याकूब मेमन एम.ए. (पॉलिटिकल साइंस) की परीक्षा दे रहा है. याकूब मेमन नागपुर के सेंट्रल जेल में कैद है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की फांसी की सजा पर रोक लगाई है.

Advertisement
X
याकूब मेमन
याकूब मेमन

1993 मुंबई बम धमाके का मुख्य साजिशकर्ता याकूब मेमन एम.ए. (पॉलिटिकल साइंस) की परीक्षा दे रहा है. याकूब मेमन नागपुर के सेंट्रल जेल में कैद है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की फांसी की सजा पर रोक लगाई है.

Advertisement

आपको बता दें कि नागपुर सेंट्रल जेल के भीतर ही इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी का एक सेंटर कैदियों के लिए चलाया जाता है. उसी के तहत याकूब जेल के अंदर पढ़ाई कर एमए की परीक्षा दे रहा है. 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाके का आरोपी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन इन दिनों जेल के अंदर खूब पढ़ रहा है.

हाल ही में याकूब मेमन की फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी. याकूब पर 1993 में मुंबई शहर में सीरियल बम धमाके का आरोप है. याकूब को 1994 में नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था.

2007 में उसे टाडा कोर्ट ने सजा सुनाई थी. फांसी की सजा के खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी. जिसपर फिलहाल कोर्ट ने रोक लगाई है.

Advertisement

याकूब पेशे से चार्टड अकाउंटेंट भी हैं. कुछ साल पहले ही नागपुर के इसी जेल के भीतर रहते हुए याकूब ने एम ए इंग्लिश भी पास किया था.

Advertisement
Advertisement