कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा गुरुवार को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. राज्य पार्टी कार्यालय में एक समारोह में बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने येदियुरप्पा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता का पत्र सौंपा. जिन अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता फिर से ग्रहण की, उनमें मंत्री शोभा करंदलजे और सी.एम. उडासी शामिल हैं.
राज्य में बीजेपी के प्रथम मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि जिस दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया, उसी दिन उन्होंने ने भी पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया था.
भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए बाध्य किए गए येदियुरप्पा ने कहा कि उनका लक्ष्य 2014 के चुनाव में राज्य की 28 में से 20 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाना है.
2009 के चुनाव में बीजेपी ने 19 और तब विपक्ष में रहने वाली कांग्रेस ने छह सीटें जीती थीं. जनता दल-सेक्युलर को तीन सीटें मिली थीं.
जोशी के अलावा पार्टी महासचिव और बेंगलुरू से सांसद एच.एन. अनंतकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा और जगदीश शेट्टार आदि नेताओं ने येदियुरप्पा की पार्टी में वापसी का स्वागत किया है.