योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया कि देश में कोविड-19 महामारी के बाद कैंसर के मामले बढ़े हैं, हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है और कैंसर के केसों का बढ़ना एक सामान्य घटना है.
एजेंसी के मुताबिक रामदेव ने गोवा में एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की, उनके साथ मंच पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद कैंसर के केस बहुत बढ़ गए हैं. कोविड-19 के बाद लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी, सुनने की क्षमता खो दी है.
हालांकि मशहूर ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सालकर ने कहा कि कैंसर के मामले सालाना पांच प्रतिशत बढ़ रहे हैं और इसका कोविड महामारी से कोई लेना-देना नहीं है. ऑन्कोलॉजिस्ट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गोवा यूनिट के पूर्व प्रमुख डॉ. शेखर सालकर ने कहा कि दुनिया भर में जनसंख्या में वृद्धि के साथ कैंसर के मामलों की संख्या बढ़ रही है.
डॉक्टर सालकर ने कहा कि कैंसर के मामले कम नहीं होने जा रहे हैं. लेकिन आप इसके लिए COVID-19 महामारी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं, उन्होंने बाबा रामदेव का नाम लिए बगैर कहा कि सेलिब्रिटीज को जिम्मेदारी से बयान देना चाहिए, क्योंकि लोगों को उनकी बातों पर भरोसा होता है.
डॉक्टर सालकर ने कहा कि भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 104 कैंसर रोगी हैं, 2018 में प्रति लाख 85 रोगियों की वृद्धि हुई है. लेकिन साथ ही हम अमेरिका की तुलना में बहुत बेहतर हैं, जिसकी दर प्रति लाख 500 रोगियों को पार कर रही है. डॉ. सालकर गोवा बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रमुख भी हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी जीवन शैली को ठीक नहीं करते हैं, तो भारत अमेरिका की कैंसर दर को पार कर सकता है.
सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. श्रद्धारन एन ने भी कहा कि कैंसर रोगियों की संख्या में पांच प्रतिशत की वृद्धि एक सामान्य घटना है. लेकिन ऐसा कोई डाटा नहीं है जिसमें ये साबित होता है कि कोविड के बाद कैंसर के केस बढ़ गए हैं.
ये भी देखें