महाराष्ट्र के मुंबई में आवारा कुत्तों को खाना खिलाना एक लड़की को भारी पड़ गया. दरअसल, जब वह कुत्तों को खाना खिला रही थी तो अचानक से वहां एक शख्स आया और महिला को पीटने लगा. लड़की के परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो वह उनसे भी भिड़ गया. मामला एमएचबी इलाके की पॉश कॉलोनी का है.
पुलिस ने पीड़ित लड़की की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी युवक अमन बनसोडे को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, अमन बनसोडे अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी के बाहर खड़ा था. वहां कुछ आवारा कुत्ते भी थे. तभी एक लड़की वहां आई और कुत्तों को खाना खिलाने लगी. अमन ने लड़की से कहा कि वो बीच रास्ते में कुत्तों को खाना न खिलाए.
लड़की ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. अमन ने उसे फिर से यही बात कही. जिसके बाद लड़की के साथ उसकी बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि अमन ने लड़की को पीटना शुरू कर दिया. शोर सुनकर लड़की के परिजन वहां आए. अमन उनसे भी भिड़ गया. इस दौरान किसी ने लड़ाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया.
फिलहाल इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से इस मामले को लेकर पूछताछ जारी है. डीसीपी अजय बंसल ने बताया कि अमन आपराधिक किस्म का लड़का है. उसके खिलाफ पहले भी मारपीट के कई मामले दर्ज हैं.