महाराष्ट्र के नागपुर में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों सड़क हादसों को लेकर पुलिस ने बताया कि नागपुर शहर में एक अज्ञात वाहन और ट्रक से हुई टक्कर में 22 साल के एक एक इंजीनियर और एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात वर्धा रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कुणाल विश्वास की मौत हो गई और उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया.
इंजीनियर को ट्रक ने रौंदा
पुलिस ने कहा कि दोनों मृतकों को कुछ दूरी तक घसीटा गया, जिसके बाद वाहन का चालक घटनास्थल से भाग गया. मृतक विश्वास रायपुर का रहने वाला था और नागपुर के मिहान में एक हेल्थकेयर कंपनी में काम करता था.
वहीं एक अन्य घटना में, चार साल की संजना झाकणीकर को रविवार दोपहर कोराडी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. बच्ची उस वक्त अपनी बड़ी बहन के साथ सड़क पार कर रही थी.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा होने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने कहा कि मृतक अपनी बहन और नाना-नानी के साथ रह रही थी, क्योंकि उसके माता-पिता लातूर में काम करते हैं. पुलिस दोनों ही मौत को लेकर केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.