महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार तड़के शहर के बाहरी इलाके में एक दुकान के बाहर एक शख्स का शव मिला, जिसे पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. उसकी हत्या विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रिंग रोड इलाके में की गई. पुलिस निरीक्षक संतोष पाटिल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि हत्या आधी रात से सुबह 5 बजे के बीच हुई होगी.
ये भी पढ़ें- लातूर से किडनैप 2 लड़कियों को पुलिस ने हैदराबाद से बचाया, दो साल पहले हुईं थीं लापता
हत्या के पीछे कारणों की जांच जारी
पुलिस को आशंका है कि यह हत्या किसी आपसी रंजिश, लूटपाट या किसी अन्य आपराधिक कारण से की गई हो सकती है. मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसे निर्दयता से मारा गया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा किया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.