scorecardresearch
 

ठाणे में युवक की बेरहमी से हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

ठाणे शहर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पांच लोगों ने चाकू और सरिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर, एक आरोपी इस हमले में घायल हुआ है, जिसका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पांच लोगों ने चाकू और सरिया से हमला कर एक युवक को बेरहमी से मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस हमले में एक हत्यारोपी भी घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि वर्तक नगर में गुरुवार रात दीपक निरभणे की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या का आरोप वैभव जगताप, अजय धोत्रे, राकेश हागरगी और प्रदीप चव्हाण और जगदीश नरहिरे पर है.

एक आरोपी का चल रहा इलाज

वारदात को अंजाम देने के बाद चार आरोपी ट्रेन से इगतपुरी भाग गए थे. जबकि, एक हत्यारोपी जगदीश नरहिरे घायल होने के कारण भाग नहीं सका. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही शिकायत के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की.

4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेन से इगतपुरी भाग गए थे. जिनकी तलाश की जा रही थी, तभी उनकी मोबाइल लोकेशन मिली. ट्रेस करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

(इनपुट- विक्रांत चौहान)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement