scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: युवक को गलती से लगी गोली, झूठी लूट की कहानी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

महाराष्ट्र के जलना में 17 वर्षीय किशोर ने लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया. दरअसल, उसने अपने 19 वर्षीय दोस्त के साथ मिलकर अवैध देसी कट्टे की जांच के दौरान गलती से खुद को गोली मार ली. फिलहाल, पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

महाराष्ट्र के जालना जिले में 17 वर्षीय एक युवक द्वारा गोली मारे जाने और लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवक ने अपने 19 वर्षीय दोस्त के साथ मिलकर एक देसी कट्टा (देशी बंदूक) खरीदा था और उसका परीक्षण कर रहा था. इस दौरान गलती से गोली चल गई और वह घायल हो गया.

Advertisement

झूठी लूट की रची साजिश

दरअसल, 31 जनवरी को यह मामला तब सामने आया जब घायल किशोर को छत्रपति संभाजीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने पुलिस को बताया कि तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उस पर गोली चलाई और उससे ₹95 हजार लूट लिए. हालांकि, पुलिस को उसकी कहानी में कई विरोधाभास नजर आया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 7 घायल

अवैध हथियार की जांच के दौरान चली गोली

इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की, जिसमें सामने आया कि 17 वर्षीय किशोर और उसका 19 वर्षीय दोस्त अवैध रूप से खरीदे गए देसी कट्टे का परीक्षण कर रहे थे. घटना जलना जिले के चंदनझीरा इलाके में हुई, जब किशोर ने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाने की कोशिश की. उसी समय गलती से कट्टे से गोली चल गई, जो पहले उसके मोबाइल फोन में लगी और फिर उसके सीने में जा घुसी.

Advertisement

सच्चाई सामने आने पर दोस्त गिरफ्तार

घायल किशोर और उसके दोस्त ने लूटपाट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच के दौरान सच्चाई सामने आ गई. चंदनझीरा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सुशील चव्हाण ने बताया कि 19 वर्षीय दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन युवकों ने अवैध हथियार कहां से खरीदा और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement