उन्होंने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि राज्य में गुटखा पर लगी रोक का उल्लंघन करने पर अभी दोषी लोगों के खिलाफ गैर जमानती मामले दर्ज किए जाते हैं. लेकिन सरकार गुटखा की बिक्री को पूरी तरह से रोकना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कानून और न्यायपालिका विभाग से राय ली जा रही है.
निर्दलीय विधायक बचू कादू ने सदन में गुटखा के पैकेट दिखाए और कहा कि रोक के बाद भी गुटखा आसानी से विधानसभा परिसर तक में उपलब्ध है. विधानसभाध्यक्ष हरिभाउ बागड़े ने सदन में गुटखा पैकेट लाने पर आपत्ति जताई. बापट ने राज्य में अवैध तरीके से गुटखा तैयार करने और उसकी बिक्री होने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि अब तक छापों के दौरान 50 करोड़ रूपए मूल्य का गुटखा बरामद किया गया है.
इनपुट भाषा