कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण पूरे देश में चल रहा है. ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर पर बहुत ज्यादा भीड़ दिख रही है. लोग खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे है. लेकिन अब सरकार ने मुंबईकरों को राहत दी है. पूरे मुंबई में सरकार ने 29 निजी अस्पतालों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आएगी. साथ ही अस्पतालों में भीड़-भाड़ से भी निजात मिलेगा. देखें रिपोर्ट.