महाराष्ट्र में कोरोना के 483 केस दर्ज हुए हैं जबकि तीन लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. सबसे ज्यादा मामले मुंबई और आसपास से आ रहे हैं. मुंबई सर्किल से 268 केस रिपोर्ट किए गए हैं. उसके बाद 130 मामलों के साथ पुणे सर्किल का दूसरा नंबर है.
483 cases of corona have been registered in Maharashtra while three people have died of corona. Also there were three deaths in Maharashtra due to Corona. Watch this video to know more.