scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Floor Test: 5 विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा में क्यों नहीं मिली एंट्री? जानें कारण

Maharashtra Floor Test: 5 विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा में क्यों नहीं मिली एंट्री? जानें कारण

सोमवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का फ्लोर टेस्ट हुआ, जिसमें उन्हें 164 वोट मिले. वहीं 96 वोट उनके खिलाफ पड़े. इस दौरान 5 विधायक ऐसे भी रहे जिन्हें विधानसभा में अंदर नहीं जाने दिया गया. दरअसल, ये पांचों विधायक समय से नहीं पहुंचे थे और देरी होने के चलते उन्हें एंट्री नहीं दी गई. वोटिंग के दौरान विधानसभा में हंगामा भी हुआ. विधायक प्रताप सरनायक ने शिंदे के पक्ष में वोट किया तो उद्धव गुट ने ईडी-ईडी के नारे लगाए. इतना ही नहीं, शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता और गोगावले को चीफ व्हिुप के तौर पर मान्यता मिल गई है. अब उद्धव गुट के 16 विधायकों पर शिंदे सरकार के समर्थन में वोट डालने का प्रेशर है. अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनपर एक्शन लिया जा सकता है.

The floor test of Maharashtra's new Chief Minister Eknath Shinde held on Monday, in which he got 164 votes. During this, 5 MLAs were not allowed to enter the assembly as they did not reach on time. Watch thisvideo to know more.

Advertisement
Advertisement