scorecardresearch
 
Advertisement

वसूली के आरोपी से लेकर मंत्री तक, ये हैं आर्यन खान केस से जुड़े 6 अहम किरदार

वसूली के आरोपी से लेकर मंत्री तक, ये हैं आर्यन खान केस से जुड़े 6 अहम किरदार

आर्यन खान का केस छह किरदारों के बीच घूम रहा है. 2 अक्टूबर 2021 वो तारीख थी, जिस दिन क्रूज पर एनसीबी रेड में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को पकड़ा गया. रेड की अगुवाई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की थी. रेड के वक्त या फिर रेड के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें नजर आए चेहरों ने पूरे मामले को उलझा दिया. आर्यन केस की कहानी समझने के लिए जरूरी है कुछ किरदारों और उन किरदारों के रोल को समझना. इस वीडियो में देखें कौन हैं आर्यन खान केस के 6 अहम किरदार.

The Aryan Khan case is revolving around six significant characters. To understand the Aryan Khan case better, it is important to understand the role of these six characters. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement