महाराष्ट्र के पुणे की छह वर्षीय अरिष्का लड्डा माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय लड़की बन गई हैं. अरिष्का ने अपनी मां डिंपल लड्ढा के साथ 15 दिनों का यह अभियान किया. माइनस 17 डिग्री तापमान में अरिष्का ने चढ़ाई की. आजतक से बात करते हुए वो बहुत ही खुश दिखीं.