ठाणे के उल्लासनगर में रिहायशी इमारत का स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं. 26 साल पुरानी इमारत में 29 परिवार रहते थे. रात करीब 9 बजे ये हादसा हुआ. 5वीं मंजिल का स्लैब चौथी, तीसरी, दूसरी और पहली मंजिल की छत को तोड़ते हुए नीचे आया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गयी.
A major accident has happened in a residential building at Ullasnagar in Thane. 7 people have died in the accident while many people are injured. This accident happened in a 26-year-old building, at around 9 PM. The 5th-floor slab came down, breaking the roof of the fourth, third, second, and first floors.