scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: Bird Flu का आतंक, परभणी में 8-10 हजार मुर्गियों को मारा गया!

Maharashtra: Bird Flu का आतंक, परभणी में 8-10 हजार मुर्गियों को मारा गया!

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू पांव पसार रहा है. जिसने सरकार के माथे पर शिकन ला दी है. इसे लेकर CM उद्धव ठाकरे पशुपालन मंत्री सुनील केदार के साथ आज अधिकारियों से मिले. मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंस से सभी जिलाधिकारियों से इसे लेकर बात की. सरकार जल्दी ही बर्ड फ्लू को लेकर एक हेल्प लाइन नंबर भी शुरू करने जा रही है. परभणी के मुरूंबा गांव में जहां एक किमी के दायरे में मुर्गियों को मारा जा रहा है. विजय जडे 4 महीने पहले 11-12 लाख की लागत से पोएट्री फॉर्म लगाया था लेकिन बर्ड फ्लू की वजह से उनकी सारी मुर्गियों को नष्ट किया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray chaired a meeting to review the bird flu situation in the state on Monday. Culling of all birds will now be undertaken up to a 1km radius of the infected zone in Parbhani where the poultry samples were found positive.

Advertisement
Advertisement