scorecardresearch
 
Advertisement

Aaditya Thackeray on SC Verdict: 'जो भागकर जाते, वे कभी जीतते नहीं', बागी विधायकों पर बोले आदित्य ठाकरे

Aaditya Thackeray on SC Verdict: 'जो भागकर जाते, वे कभी जीतते नहीं', बागी विधायकों पर बोले आदित्य ठाकरे

Aaditya Thackeray on SC Verdict: महाराष्ट्र में जारी सियासी जंग ने आज सुप्रीम कोर्ट में अलग रंग ले लिया. यहां डिप्टी स्पीकर को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों की याचिका पर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को नोटिस थमाया दिया. उनसे पूछा गया कि जब बागी विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास का नोटिस दिया था, तो उसे डिप्टी स्पीकर ने बिना सदन में रखे कैसे खारिज कर दिया? मतलब वह अपने खिलाफ आए नोटिस में खुद ही जज कैसे बन गए? अब इस मामले पर अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. वहीं, इस फैसले के बाद, आदित्य ठाकरे ने गुवाहाटी में बैठे बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सामने आएं और आंख में आंख डालकर हमसे बात करें. यह राजनीति नहीं सर्कस बन गया है. यह बागी नहीं भगोड़े हैं. जो भागकर जाते हैं, वे कभी जीतते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कुछ विधायक हमारे साथ हैं. देखें ये वीडियो.

Amid the battle for control of Shiv Sena between Uddhav Thackeray and rebel leader Eknath Shinde, claims and counter-claims kept surfacing throughout the day. Now, Maharashtra minister and Shiv Sena leader Aaditya Thackeray has warned Shiv Sena rebel MLAs. He stated that 'We are confident of winning. We have all love with us. Those who betray don't win. Those who run away don't win'. Watch this video.

Advertisement
Advertisement