आदिपुरुष में सीता को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिन्दी फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है. काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष के आपत्तिजनक डॉयलॉग हमारे राष्ट्रीय नायकों पर आघात की तरह है. वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में भी 'आदिपुरुष' का विरोध किया जा रहा है. मुंबई में थिएटर में लोगों ने बहिष्कार करते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाए.
The protest against movie 'Adipurush' movie continues in different parts of the country. Apart from Hindu organizations various other organizations also objects on dialogues of the movie. Recently, people raised 'Jai Shree Ram' slogans in movie theatre in Mumbai. Watch this video.