काबुल की सड़कों पर अफरातफरी है, बाजार में अफरातफरी है, एयरपोर्ट पर तो मारामारी के हालात हैं. अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान के कब्जे से कोहराम मचा है. इस बीच भारत ने.अफगानी छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए भी विशेष सुविधाएं दी थी. भारत की ओऱ से दी गई स्कॉलरशिप से इस समय अफगानिस्तान के 9 छात्र आईआईटी बांबे में पढ़ाई कर रहे हैं. अब तक वो कोरोना की वजह से ऑन लाइन क्लास कर रहे थे. मगर इस समय जो हालात हैं संस्थान को लगता है कि ऑनलाइन पढाई में भी दिक्कत हो सकती है. इसलिए संस्थान ने फैसला किया इन छात्रों के लिए सीट अगले साल भी रिजर्व रहेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Afghanistan crisis is brewing and increasing the risk on life people like never before. Seeing this, Indian Institute of Technology, IIT Bombay has provided some relief to the Afghan students enrolled with the institute. Watch the video for more information.