scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Row: अमरावती में 'मौत की घंटी', कई लोग छिप-छिपकर जीने को मजबूर

Nupur Sharma Row: अमरावती में 'मौत की घंटी', कई लोग छिप-छिपकर जीने को मजबूर

अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उन्होंने व्हाट्सअप ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर की थी, मगर बात सिर्फ इतनी नहीं थी, धर्म के नाम पर जिनके सर पर खून सवार था वो लोगों को धमकियां दे रहे थे, ऐसे वीडियोज़ सामने आए हैं जिनमें वो लोगों को माफी मांगने के लिए मजबूर कर रहे थे, जाहिर सी बात है कि कातिलों की चाहत थी कि इलाके को दहशत से भर दिया जाए. देखें ये रिपोर्ट.

After the murder of chemist Umesh Prahladrao Kolhe in Amravati on June 21, others who backed suspended BJP spokesperson Nupur Sharma got threatening calls that they would be beheaded. AajTak has accessed the chilling threat tapes.

Advertisement
Advertisement