scorecardresearch
 
Advertisement

Riyaz Bhati पर Nawab Malik और BJP में छिड़ गई एलबम वॉर, देखें

Riyaz Bhati पर Nawab Malik और BJP में छिड़ गई एलबम वॉर, देखें

देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नवाब मलिक ने आज अपने आरोपों की फाइल से जिस रियाज भाटी से फडणवीस और बीजेपी नेताओं की करीबी का खुलासा किया है, उसके खिलाफ बीजेपी ने भी अपने एलबम से रियाज भाटी की तस्वीरें जारी कि जिसमें भाटी शरद पवार और उद्धव ठाकरे सहित कांग्रेसी नेताओं के साथ नजर आ रहा है. फडणवीस ने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्तों का आरोप लगाया तो मलिक आज जाली नोटों के आरोपों के साथ सामने आ गए. मलिक ने कहा कि फडणवीस के संरक्षण मे जाली नोंटों का जाल फैला, जिसके तार पाकिस्तान से लेकर डी कंपनी तक थे. देखिए ये रिपोर्ट.

NCP leader and Maharashtra Minister Nawab Malik alleged that Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis had links with Riyaz Bhati, an aide of don Dawood Ibrahim. Now BJP also released some photographs of Rajiv Bhati with NCP chief Sharad Pawar and Maharashtra CM Uddhav Thackeray. Watch this report.

Advertisement
Advertisement