अमरावती के उमेश कोल्हे मर्डर केस का नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें दो कातिल उमेश पर हमला करते नजर आ रहे हैं जबकि कातिल का साथी साथ में बाइक पर चल रहा है. वीडियो बहुत साफ नहीं है, लेकिन ब्लर होने के बावजूद इसमें दो लोग एक व्यक्ति पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. आजतक के हाथ लगा है वो व्हाट्सएप संदेश जिसकी वजह से उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई. जिस वक्त उमेश पर हमला हुआ, उनके पुत्र संकेत दूसरी बाइक पर साथ चल रहे थे. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में संकेत ने बताया कि उन्हें पुलिस और जांच एजेंसियों पर भरोसा है कि जल्द ही उनके पिता के सभी कातिल पकड़े जायेंगे.
A new CCTV video of Umesh Kolhe's murder case has surfaced in which two murderers are seen attacking Umesh while the murderer's partner is behind on a bike. The video is not very clear, but despite being blurry, two people can be seen attacking a person. Watch the full video.