scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Chemist Murder: उमेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और NIA की FIR में हुए क्या खुलासे? जानिए

Amravati Chemist Murder: उमेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और NIA की FIR में हुए क्या खुलासे? जानिए

अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के खिलाफ एनआईए और एटीएस ने जांच शुरू कर दी है. उदयपुर और अमरावती दोनों हत्याकांड में काफी समानताएं हैं. दोनों को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया. दोनों जगहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट फॉरवर्ड करने पर दो लोगों को बहुत ही बर्बर तरीके से मार दिया गया. उमेश के भाई महेश ने घटना को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं. इस बीच उमेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि उमेश की मौत चाकू से हुए हमले की वजह से हुई है. चाकू के हमले से उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. देखिए ये रिपोर्ट.

Amravati Chemist Stabbed to Death: There are many similarities in both the Udaipur and Amravati murders. Both were executed in the same way. In both places, two people were killed in a very barbaric manner for forwarding posts in support of Nupur Sharma. Umesh's brother Mahesh has made many important revelations about the incident. Meanwhile, the post-mortem report of Umesh has also come out. It has been revealed in the post-mortem report that Umesh died due to a knife attack. Umesh was seriously injured. Watch this report.

Advertisement
Advertisement