scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Crisis: 'विधायकों के परिवारों को धमकी दे रहे राउत', बोलीं नवनीत राणा

Maharashtra Crisis: 'विधायकों के परिवारों को धमकी दे रहे राउत', बोलीं नवनीत राणा

महाराष्ट्र में बवाल के बीच संजय राउत के बयान पर अमरावती की सांसद नवनीत राना भड़क गईं. उन्होंने कहा कि जो शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे गुट में गए हैं, उनके घर परिवार वालों सुरक्षा नहीं है, इसका मतलब क्या है? उन्होंने कहा कि सत्ता लाभ जाते हुए देख संजय राउत और उद्धव ठाकरे की बौखलाहट दिख रही है. बता दें कि राउत ने चेताया था कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं में उबाल है. फिलहाल कार्यकर्ता अपने घरों में हैं लेकिन अगर वे सड़कों पर उतर गए तो फिर आग लग जाएगी.

Amid political crisis in Maharashtra, Amravati MP Navneet Rana says, I request Amit Shah to provide security to families of MLAs who are leaving Uddhav Thackeray and making their own decisions, staying connected with Balasaheb's ideology. Watch video.

Advertisement
Advertisement