अमारवती में हुए उमेश कोल्हे मर्डर केस में पुलिस को तीन सीसीटीवी वीडियो मिले हैं. ये वीडियो उमेश कोल्हे की हत्या की पूरी कहानी बयां कर रहे हैं. पुलिस इन तीनों वीडियो को बड़ा सबूत बता रही है. इन वीडियो में आरोपी उमेश के पास आते, हमला करते और भागते हुए दिख रहे हैं. पुलिस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस को मुख्य आरोपी यूसुफ खान के फोन की चैट भी मिली है, जिसमें उसके द्वारा उमेश की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया गया है. इसके बाद ही आरोपियों ने हत्या की प्लानिंग की थी. देखें उमेश कोल्हे की हत्या की पूरी कहानी.
Police have got three CCTV Videos in Umesh Kolhe murder case of Amaravati. In these videos, the accused are seen approaching Umesh, attacking and running away. Police has arrested 7 accused in the case.