scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder Case: 'उमेश का बहुत करीबी था यूसुफ', भाई महेश ने किया खुलासा

Amravati Murder Case: 'उमेश का बहुत करीबी था यूसुफ', भाई महेश ने किया खुलासा

अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के खिलाफ एनआईए और एटीएस ने जांच शुरू कर दी है. उदयपुर और अमरावती दोनों हत्याकांड को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया. दोनों जगहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट फॉरवर्ड करने पर आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिय़ा. अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे के मर्डर केस में उमेश के भाई महेश ने बड़ा खुलासा किया है. महेश के मुताबिक और मर्डर केस का आरोपी यूसुफ उनके भाई उमेश का बहुत करीबी दोस्त था. यूसुफ की कई बार उमेश मदद कर चुके थे. वो वक्त-वक्त पर यूसुफ को कर्ज भी देते थे. यूसुफ की बहन की शादी और बच्चे के एडमिशन में भी उमेश ने मदद की थी.

NIA and ATS have started an investigation into the murder case of chemist Umesh Kolhe in Amravati. Umesh's brother Mahesh has made a big revelation. According to Mahesh Yusuf was a very close friend of his brother Umesh. Umesh had helped Yusuf many times. He also used to give loans and also helped in the marriage of Yusuf's sister.

Advertisement
Advertisement