scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder Case: अमरावती में 'धमकी गैंग' का टेरर, देखें निशाने पर कौन-कौन?

Amravati Murder Case: अमरावती में 'धमकी गैंग' का टेरर, देखें निशाने पर कौन-कौन?

21 जून को अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी गई क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट को फॉरवर्ड किया था. मगर उनके अलावा कई और लोगों की जान भी खतरे में थी. इसका खुलासा आज सामने आए कुछ ऑडियो क्लिप्स से हुआ था. लोगों को नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले पोस्ट करने या स्टेटस लगाने पर धमकियां मिल रही थीं. आजतक के पास ऐसी ऑडियो क्लिप मौजूद है जिसमें नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने वाले को धमकाया जा रहा है. सुनिए कैसे खुद को रहबर हेल्पलाइन का सदस्य बताने वाला शख्स उस आदमी को धमकी दे रहा है जिसने नूपुर के समर्थन वाला स्टेटस लगाया था.

Umesh Kolhe was murdered in Amravati on 21 June just because he forwarded a post in support of Nupur Sharma. But apart from him, the lives of many other people were also in danger. This came out in some audio clips. People were getting threats for posting status supporting Nupur Sharma. Watch this video.

Advertisement
Advertisement