scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder Case: अमरावती मर्डर केस की FIR में बड़ा आरोप, हत्या के पीछे साजिश का शक

Amravati Murder Case: अमरावती मर्डर केस की FIR में बड़ा आरोप, हत्या के पीछे साजिश का शक

Amravati Murder Case: अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. इस केस में FIR के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है, इसमें आरोप लगाया गया है कि देश के एक खास वर्ग को डराने के लिए उमेश कोल्हे की हत्या की गई. FIR में बड़ा आरोप लगाया गया है और हत्या के पीछे साजिश का शक बताया गया है. FIR में 8 आरोपियों के नाम का जिक्र है वहीं कुछ अज्ञात भी बताए जा रहे हैं. चाकू से हमले की वजह से उमेश की मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम में बर्बता के खुलासे किए हैं. वहीं, उमेश के भाई महेश के मुताबिक और मर्डर केस का आरोपी यूसुफ उनके भाई उमेश का बहुत करीबी दोस्त था. यूसुफ की कई बार उमेश मदद कर चुके थे, वो वक्त-वक्त पर यूसुफ को कर्ज भी देते थे. यूसुफ की बहन की शादी और बच्चे के एडमिशन में भी उमेश ने मदद की थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A new revelation has been made in the chemist Umesh Kolhe murder case in Maharashtra's Amravati. In this case, a big disclosure has been made in the FIR, in which it has been alleged that Umesh Kolhe was murdered to intimidate a particular section of the country. Also, there is suspicion of conspiracy behind the murder. The names of 8 accused are mentioned in the FIR. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement