scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder: अमरावती हत्याकांड में महाविकास अघाड़ी सरकार पर लगे आरोप, NIA को सौपीं गई जांच

Amravati Murder: अमरावती हत्याकांड में महाविकास अघाड़ी सरकार पर लगे आरोप, NIA को सौपीं गई जांच

अमरावती में हुए हत्याकांड पर आरोप महाविकास अघाड़ी सरकार पर भी लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जान-बूझकर अमरावती की घटना को लूटपाट के लिए हुई हत्या बताया गया और नुपुर के समर्थन में पोस्ट करने की वजह को छिपाया गया, जबकि महाराष्ट्र ATS इस मामले की जांच पहले से ही आतंकी एंगल से कर रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA को ये केस सौंप दिया है और जांच के लिए NIA की टीम अमरावती भी पहुंच गई है. NIA इस बात की जांच करेगी कि क्या इस मामले में कोई आतंकी एंगल तो नहीं है. देखें वीडियो.

After the Udaipur murder, the incident in Amravati was reported. The Incident of Amravati happened on 21st June, but till now police was calling this case a case of loot and murder. While Maharashtra ATS was continuously investigating this case with a terror angle. And now Home Minister Amit Shah has sent the NIA to investigate about the case. Watch this video.

Advertisement
Advertisement