scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder: अमरावती में NIA ने PFI पर कसा शिकंजा, हिरासत में जिलाध्यक्ष

Amravati Murder: अमरावती में NIA ने PFI पर कसा शिकंजा, हिरासत में जिलाध्यक्ष

क्या ये इत्तेफाक है कि जहां कहीं भी हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी, बवाल जैसी घटनाएं होती हैं, उसका कोई न कोई तार पीएफआई से जुड़ता दिखता है. हालांकि ज़्यादातर मामलों में जांच एजेंसियों को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाते लेकिन अब अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में भी एनआईए ने पीएफआई के अमरावती जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पीएफआई के सोहेल नदवी और रहबर फाउंडेशन चलाने वाले मुख्य आरोपी इरफान शेख का कैसा कनेक्शन है, इसका खुलासा होना अभी बाक़ी है. NIA पकड़े गए आरोपियों के घर-घर जाकर जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द ही उमेश कोल्हे की हत्या की पूरी साज़िश का पर्दाफ़ाश हो जाएगा.

The National Investigation Agency (NIA) is questioning two people connected to the Popular Front of India (PFI) in connection with Umesh Kolhe murder case. PFI Amravati district president Soyal Nadavi has been taken into custody along with another person. The NIA is likely to take them to Mumbai along with 7 other accused for questioning.

Advertisement
Advertisement