scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को मिल रही धमकी, अमरावती का ऑडियो कॉल आया सामने

Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को मिल रही धमकी, अमरावती का ऑडियो कॉल आया सामने

नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अमरावती से सामने आया है, जहां नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को धमकी मिल रही है. आजतक को ऐसे ही कुछ ऑडियो मैसेज मिले हैं. हालांकि हम ऑडियो की पुष्टि नहीं करते. पुलिस ने मामले में शिकायत भी लिखी है. अमरावती के एक ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि एक व्यक्ति कॉल करके नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने वालों को धमकी दे रहा. सुनें ऑडियो क्लिप में किस तरह समर्थन में पोस्ट शेयर करने वाले एक शख्स को धमकी दी गई.

After the controversial statement of Nupur Sharma, the ruckus does not seems ending. Latest case has come to light from Amravati, where those who were supporting Nupur Sharma are getting threat calls. Aaj Tak has received some such audio messages. Listen the audio clip in this video.

Advertisement
Advertisement