scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder Case: चाकू से हमले की वजह से हुई उमेश की मौत - पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Amravati Murder Case: चाकू से हमले की वजह से हुई उमेश की मौत - पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के खिलाफ एनआईए और एटीएस ने जांच शुरू कर दी है. उदयपुर और अमरावती दोनों हत्याकांड में काफी समानताएं हैं. दोनों को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया. दोनों जगहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट फॉरवर्ड करने पर दो लोगों को बहुत ही बर्बर तरीके से मार दिया गया. उमेश के भाई महेश ने घटना को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं. इस बीच उमेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि उमेश की मौत चाकू से हुए हमले की वजह से हुई है. चाकू के हमले से उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

NIA and ATS have started an investigation of Umesh Kolhe's murder case. The post-mortem report of Umesh has also come out. It has been revealed in the post-mortem report that Umesh died due to a knife attack. Umesh was seriously injured in the knife attack. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement