scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder: अमरावती में उमेश हत्याकांड में 7 गिरफ्तार, जान‍िए कौन है मास्टरमाइंड

Amravati Murder: अमरावती में उमेश हत्याकांड में 7 गिरफ्तार, जान‍िए कौन है मास्टरमाइंड

उमेश हत्याकांड में सात कातिलों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, कातिलों की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वालों के माफीनामे का सच दुनिया के सामने आया. दरअसल जान से मारने की धमकी देकर कट्टरपंथियों ने माफी मंगवाई थी. इन 7 चेहरों ने उमेश कोल्हे को मारने के लिए तीन बार कोशिश की और तीसरी बार में हत्याकांड को अंजाम दिया. उमेश कोल्हे के खिलाफ़ जिसने सबसे बड़ी और गहरी साज़िश रची, वो कोई और नहीं बल्कि उमेश का खास दोस्त था. देखें कैसे उमेश की हत्या के लिए चाइनीज़ चाकू खरीदा गया और जैसे ही अपनी केमिस्ट की दुकान से उमेश कोल्हे निकले, हत्यारों ने प्लान के तहत उनपर हमला बोल दिया. देखें हत्या की इनसाइड स्टोरी.

A chemist in eastern Maharashtra's Amravati city was murdered last month over a social media post in support of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma. The seventh accused, and the alleged master-mind in the murder, was arrested last week in connection with Umesh Kolhe's killing.

Advertisement
Advertisement